गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा...जानें कहां-कहां 'ब्लैक फंगस' ने दी दस्तक

By: Pinki Thu, 13 May 2021 2:08:19

गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा...जानें कहां-कहां 'ब्लैक फंगस' ने दी दस्तक

देश के कई राज्यों में ब्लैक फंगस यानी ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ नाम की जानलेवा बीमारी ने दस्तक दे दी है। गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा में भी इस बीमारी ने कदम रख लिए है। हरियाणा में इस बीमारी से अब तक तीन दर्जन से ज़्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं, ओडिशा, बिहार में इस बीमारी ने दस्तक दी है, जो कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों को अपना निशाना बना रही है। बीते सोमवार को भुबनेश्वर के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल हुए 71 वर्षीय मरीज़ को ब्लैक फंगस होना पाया गया। वहीं, राजस्थान की राजधानी जयपुर में 14 मरीज़ पिछले 12 घंटों में पाए जा चुके हैं। गुजरात में बड़ा संकट सामने दिख रहा है क्योंकि अब तक 100 से ज़्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिनमें इस संक्रमण के चलते मरीजों को आंख गंवाना पड़ी है। सूरत में ही 25 केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र सरकार को अंदेशा है कि इस संक्रमण के करीब 2000 मामले तक राज्य में हो सकते हैं।

बता दे, कोविड-19 से ठीक हुए लोगों में म्यूकर माइकोसिस या 'ब्लैक फंगस' के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। वायरस की तरह फंगस भी कोविड मरीजों पर हावी हे रहे हैं। ब्लैक फंगस (म्युकर माइकोसिस) कैंसर की तरह मरीजों की हड्डियां तक गला रहा है। यह अपने आसपास की कोशिकाएं भी नष्ट कर सकता है। यह फंगल इन्‍फेक्‍शन नाक और आंख के रास्‍ते शरीर में प्रवेश करता है। आंख के नीचे फंगस जमा होने से सेंट्रल रेटिंग आर्टरी में ब्‍लड का फ्लो बंद हो जाता है। आंखों में इंफेक्‍शन के बाद यह एक-दो दिन में ब्रेन तक पहुंच जाता है। तब आंख निकालना मजबूरी होती है। यदि आंख निकालने में देर हो जाए तो मरीज की जान बचानी मुश्किल है।

उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस


कोविड से ठीक हुए तीन मरीज़ों के उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले में पाए जाने की खबर दो दिन पहले आई थी, जिनमें से एक मरीज मुज़फ्फरनगर का था और दूसरा बिजनौर का। अब मथुरा में इस बीमारी के कम से कम दो मरीजों के सामने आने की खबरें हैं। खबरों के मुताबिक एक मरीज़ को दिल्ली रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे को मथुरा में अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। मथुरा के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

हरियाणा में अब तक कुल 40 मामले

पीजीआई रोहतक के बाद अब करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के दो केस सामने आए हैं। दोनों का इलाज शुरू हुआ है,​ जिनकी आंखों पर फफूंद बढ़ रही है। आलम यह है कि हेल्थ डायरेक्टर जनरल वीना सिंह ने माना है कि स्वास्थ्य विभाग के पास अब तक ज़िलेवार मरीज़ों का डेटा नहीं है। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा के कुछ ज़िलों में अब तक कुल 40 मामले आ चुके हैं।

मध्य प्रदेश से सामने आए 50 केस

ब्लैक फंगल का इलाज खोजने और इस पर काबू पाने के लिए देश में जो पहली यूनिट शुरू की जाएगी, वह भोपाल और जबलपुर के मेडिकल कॉलेजों में बनेगी। इस खबर के साथ ही मध्य प्रदेश का आंकड़ा भी चिंताजनक दिख रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 50 केस सामने आने की बात स्वीकार की है। हालिया खबरों के मुताबिक इंदौर के अस्पतालों में यह संक्रमण दो मरीज़ों की जान ले चुका है।

ये भी पढ़े :

# भारत में कई धार्मिक और राजनीतिक आयोजनों की वजह से भी फैला कोरोना संक्रमण: WHO

# बिहारवासियों से CM नीतीश कुमार की अपील - हौसला और धैर्य रखें, हम इस जंग को भी जीतेंगे, कृपया जागरूक एवं सतर्क रहें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com